छत्तीसगढ़ के CM सीएम विष्णुदेव साय ने आज सोमवार को कैबिनेट की बैठक ली। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे से नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई. इसमें कई बड़े फैसले लिए गए है।
लिए गए अहम फैसले
मंत्रिपरिषद द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है, जिसके परिपालन में फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ के प्रदर्शन पर प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का अनुमोदन किया गया।
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए ’’राज्य स्तरीय समिति’’ की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया।
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की द्वितीय किश्त प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया।
आंदोलन के 12वें दिन जल सत्याग्रह पर उतरे B.Ed डिग्रीधारक
<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/-pYEdut7e0c” title=”आंदोलन के 12वें दिन जल सत्याग्रह पर उतरे B.Ed डिग्रीधारक #be.d #raipur #teacherjob #adjustment” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen></iframe>