रायपुर। भाजपा ने लोकसभा की तैयारी करने में तेजी कर दी है। गुरूवार को कोर ग्रुप की बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम चर्चा हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 11 सदस्यीय एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। जो चुनावी तैयारी के साथ-साथ कार्यक्रमों पर भी अपनी नजर रखेगी।
इस बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आज की बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 11 सदस्यीय कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है, जो 90 विधानसभा और लोकसभा में जाकर लोगों से राय लेंगे और कार्यक्रमों का संचालन करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन पर अगले सप्ताह से बीजेपी जुटेगी।
जानकारी यह भी है कि चुनाव समिति की पार्टी बैठक अगले सप्ताह बुलायेगी, जिसमें नामों की स्क्रूटनी कर राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा जायेगा। कोर ग्रुप की बैठक में भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे। कोर ग्रुप की बैठक के बाद शीर्ष नेताओं की एक और बैठक हुई । जिसमें संगठन मंत्री रामलाल के साथ ही प्रभारी महामंत्री अनिल जैन, सौदान सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे।