मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने बड़ी संख्या में निकले भाजपाई, बृजमोहन ने दिया बड़ा बयान, बोले- ये सरकार छत्तीसगढ़ में लगा रही है मिनी आपातकाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर रही है। जहां मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर, जेल भरो आंदोलन करने बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़को पर उतरे हैं। धरना-प्रदर्शन को लेकर जारी सरकारी आदेश के खिलाफ भाजपा का प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन शुरू हो गया है। रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर आए हैं। कालीबाड़ी से सीएम हाउस जाने के लिए मार्च शुरू हो गया है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हैं। शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। बता दें की प्रदेश भर में भाजपाई प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजधानी में बीजेपी का विशाल प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां रायपुर शहर के चारों ओर से बीजेपी नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने निकले हैं।
पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल कालीबाड़ी चौक पहुँचे। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में 4 स्थानों से बड़ी मात्रा में जनता और भाजपा कार्यकर्ता निकलकर सरकार के काले कानून का विरोध कर रही है। उसके विरोध के लिए हम सड़कों पर उतरे हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये सरकार मिनी आपातकाल छत्तीसगढ़ में लगा रही है। यह सरकार डरी और घबराई हुई है। यह सरकार कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करने में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है और उसके विरोध में भाजपा पूरे प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन कर रही है। इसके साथ ही बृजमोहन ने कहा कि सरकार को यह कानून वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
भाजपा नेताओं के लिए ये जेलभरो अंदोलन चुनावी सक्रियता का बिगुल भी है। सभी बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन में पूरा जोर लगाते दिख रहे हैं। इस प्रदर्शन को लेकर बाकायदा बैठक ली गई और सभी दिग्गजों को उनकी जिम्मेदारी दी गई है। जेल भरो मार्च करने के लिए भाजपा नेता तेलीबांधा, कालीबाड़ी, आजाद चौक, फाफाडीह की सड़कों पर जमा हुए हैं। ये प्रदर्शन भाजपा पूरे प्रदेशभर में कर रही । इसके लिए अलग-अलग जिलों में तैयारियां की गई हैं। वहीं रायपुर में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित तमाम नेता सड़क पर उतरे हैं।