देश-विदेशबड़ी खबर

भिखारी ने मंदिर को दान दिए 8 लाख रुपए

मंदिरों की सीढ़ियों पर बैठकर मांगता है भीख मगर जज्बा सलाम करने लायक

बेंगलुरू। विजयवाड़ा में एक भिखारी (Beggar) ने अपनी कमाई से 8 लाख रुपए साईं मदिर(Sai Baba) को दान किए हैं। भिखारी का नाम यादी रेड्डी(Yadi Reddy) बताया जा रहा है। 73 साल के भिखारी यादी रेड्डी मंदिरों में भीख मांगते हैं। भिखारी यादी रेड्डी विगत 7 सालों में मंदिर को 8 लाख रुपए दान (Donation) कर चुका है। भले ही यादी रेड्डी भीख मांगता हो मगर उसका ये जज्बा तो सलाम करने लायक ही है।

40 सालों तक चलाया रिक्शा:

यादी रेड्डी की कहानी भी बड़ी अजीब है। इस शख्स ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उसने 40 वर्षों तक रिक्शा चलाया। जब घुटनों ने जवाब दे दिया तो भीख मांगने लगे। यादी रे​ड्डी ने बताया कि वो हर साल अच्छी खासी रकम कमा लेते हैं। उन्होंने सौगंध खा रखी है कि वे अपनी कमाई सांईं बाबा को दान कर देंगे।

भिखारी यादी के पैसों से बनी गौशाला:

मंदिर ट्रस्ट के जानकारों ने बताया कि भिखारी यादी रेड्डी लगातार भीख मांगकर पैसे लाकर सांई मंदिर ट्रस्ट में जमा करता है। वो अब तक 8 लाख रुपए दान कर चुका है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने यादी के ही पैसों से एक गौशाला (Gaushala) का निर्माण करवाया है। जहां बड़ी तादाद में गायें रहती हैं।

कैसे मन में आया ये विचार:

रेड्डी ने कहा कि ‘मैंने 40 साल तक रिक्शा चलाया। सबसे पहले मैंने साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों को 1 लाख रुपये दिए। जब मेरी तबियत बिगड़ने लगी, तो मुझे पैसे की जरूरत महसूस होने बंद होने लगी। इसलिए, मैंने मंदिर में और योगदान देने का फैसला किया।
जब उसने मंदिर में दान देना शुरू किया, तो उनकी आमदनी बढने लगी। मंदिर में पैसा दान करने के बाद लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया। मेरी आय भी धीरे-धीरे बढ़ गई।

लोग अब तो खोज कर देते हैं दान:

यादी की दानवीरता से प्रभावित होकर लोग अब तो उनको खोज खोज कर दान देते हैं। तो वहीं यादी ने कसम खा रखी है कि वो अपनी सारी कमाई सांई बाबा को दान करता रहेगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close