बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के भौंराकछार के श्री गोपाल फ्यूल्स पेट्रोलपंप में में बीती रात कट्टे की नोंक पर लूट की कोशिश की गई। पेट्रोल पंप में कार से आए बदमाशों ने वहां के कर्मी को कट्टे से डराने धमकाने की कोशिश और हवाई फायर भी किया। वहीं पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरा पर पथराव कर उसे तोड़ने का भी प्रयास किया गया। बदमाशों के वारदात की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा बदमाश जो हाथ में कट्टा रखा हुआ है वह या तो विकलांग है या फिर उसके पैर में चोट लगा है। क्योंकि वह एक पैर से कूद-कूद कर चल रहा है।
इस मामले में पुलिस ने बताया, पेट्रोल पंप पर कार सवार बदमाश युवकों ने देर रात जमकर पथराव किया। सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत हुई कैद हो गई। जूनापारा चौकी क्षेत्र के भौंराकछार का मामला बताया जा रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पीड़ित पेट्रोल पंप संचालक गोपाल साहू ने थाने में दर्ज शिकायत दर्ज कराई।