देश-विदेशबड़ी खबर

असम पुलिस की तबलीगी मरकज को सख्त चेतावनी

7 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे तक पहुंचे अस्पताल नहीं तो होगी वैधानिक कार्रवाई

 नई दिल्ली । असम पुलिस (Assam police)  ने  तबलीगी मरकज (Tabligi Markaz)  के लोगों को चेतावनी (worrning)  जारी की है । असम पुलिस की इस नोटिस में कहा गया है  कि 7 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक तबलीगी मरकज के लोग अस्पतालों ( hospital)  में पहुंचकर अपनी हाजिरी दर्ज कराएं । अपनी जांच  (Investigation) कराएं और उसकी रिपोर्ट अपने साथ सुरक्षित रख ले।  ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मरकज के लोगों ने बढ़ाया मौत का खतरा

यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि तबलीगी मरकज के लोगों ने देश में कोरोना की बीमारी को जिस तरह से बांटा।  उससे इस महामारी की लड़ाई में देश को एक करारा झटका लगा है । इसके बाद भी मरकज के लोग लगातार सरकारी डॉक्टरों से बदसलूकी किए जा रहे हैं।  कई अस्पतालों में थूक रहे हैं। तो कहीं डॉक्टरों से बीड़ी सिगरेट मांगते हुए  पाए गए हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close