
महासमुंद|छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से ASI की मौत का मामला सामने आया है. इस खबर से हर कोई स्तब्ध है. बता दें शनिवार की रात महासमुंद जिले के साइबर सेल में पदस्थ ASI विकास शर्मा की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। दरअसल, घर के बाहर हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने एसआई निकले, जहां वह युवकों को समझाते अचानक गिर पड़े। जिसके बाद आनन-फानन में एएसआई शर्मा को शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराना पड़ा लेकिन दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। विकास शर्मा नारकोटिक्स सेल में वे एएसआइ के पद पर सेवारत थे।
इसकी पुष्टि SP विवेक शुक्ला ने की है। परिजनों का कहना है कि घर के बाहर हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए थे। इस बीच अचानक बेहोश होकर गिर गए।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां ASI विकास शर्मा ने प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया। मृतक ASI विकास शर्मा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कोतवाली थाना पुलिस केस दर्ज कर संदेहियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं मौत की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. सभी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.