क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

कहां एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारी, कलेक्टर और एसपी पकडी चोरी

केशलूर रेलवे क्रासिंग के पास की घटना, दरभा थाने ने की कार्रवाई

 

जगदलपुर।  बस्तर के कलेक्टर  (Collector.  ) अय्याज तंबोली और पुलिस अधीक्षक ( Superintendent of  police )  दीपक झा दौरे पर निकले हुए थे ।जैसे यह दोनों अधिकारी  दरभा थाने के केशलूर रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे । इनको एक एंबुलेंस   ( Ambulance ) दिखाई दी  अधिकारियों को सामने देखते ही उसका चालक हड़बड़ा गया।  इसके बाद कलेक्टर अय्याज तंबोली  ने उससे सवाल करना शुरू किया तो उसने इधर-उधर जवाब देना शुरू कर दिया।  जब वाहन को खोला गया तो उसमें एक स्वस्थ महिला  ( Healthy woman ) को पाया गया । यह अपने क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पाई गई।  इसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने दरभा खाने को तत्काल तलब किया और वही मौके पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।  इसके अलावा एसपी ने एंबुलेंस को कड़ाई से चेक करने के निर्देश दिए।

क्या है पूरा  मामला

 

पूरा मामला बस्तर जिले के दरभा थानाक्षेत्र का है , जहाँ लॉक डाउन का जायजा लेने बस्तर एसपी दीपक झा और बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली अपनी गाड़ी से दरभा की ओर जा रहे थे।  तभी केशलूर रेलवे फाटक के पास उन्हें एक एम्बुलेंस नजर आई। मरीज के मद्देनजर जब ड्राइवर से अफसरों  ( officers) ने पूछा तो ड्राइवर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी। हड़बड़ी में वो कुछ से कुछ बताने लगा। अफसरों को संदेह हुआ तो सख्ती से पूछताछ शुरू की। इसके बाद उसने पूरी हकीकत सामने रख दी। ड्राइवर ने बताया कि एम्बुलेंस सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक में सेवा देती है पर इसमें कोंटा से जगदलपुर किसी सवारी को छोड़ने गया था।

स्वस्थ महिला को  मरीज बनाकर ले  जा रहे  थे

वापसी के दौरान भी एक महिला को जो की पूरी तरह स्वस्थ थी, उसे मरीज बताकर ले जाया जा रहा था।  पूरे मामले का खुलासा होने के बाद बस्तर एसपी के आदेश पर दरभा थाने में एम्बुलेंस को जब्त कर लिया गया है ,और ड्राइवर व संचालक के खिलाफ धरा 188 , 270 के तहत  मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एम्बुलेंस का  उपयोग  किये जाने को लेकर अब बस्तर एसपी ने सभी को सख्त आदेश दिया है कि अब आगे से सभी एम्बुलेंस को भी कड़ी जाँच के बाद ही छोड़ा जाये।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close