
रायपुर । ओड़िसा के मलकानगिरी में ओड़िसा पुलिस (Odisha police) बीएसएफ (BSF), कोबरा और आंध्र प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में माओवादियों के कैम्प (Naxalite Camp,) से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह जानकारी मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश खिलाड़ी, बीएसएफ डीआईजी एसपीएस संधु, डीजीपी अभय ने दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त सुरक्षाबलों की टीम (Joint Security Force) ओड़िसा के मलकानगिरी में लगातार माओवादियों की निगरानी कर रही थी। इन नक्सलियों की गोएगुरहा गांव में पुलिस और बीएसएफ टीम की माओवादियों के साथ भिड़ंत हुई थी।
नक्सली कैंप में क्या क्या मिला
घटना के बाद कैंप से बड़ी मात्रा में हथियार, उपकरण और अन्य सामग्री मिली, जिसमें एक एलएमजी, 3 इंसास, एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक पिस्टल, 5.56 मिमी के 202 जिंदा राउंड के अलावा अन्य हथियार बरामद किए गए। नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे कुछ बड़े मामले सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।