छत्तीसगढ़बड़ी खबरबिज़नेस

अडानी ने बैला​डीला NMDC को दी एस बैंक से 139 करोड़ का MDO

वन विभाग ने डिपोजिट 13 को लेकर NMDC को थमाया शोकॉज नोटिस

जगदलपुर। भारत के चौथे सबसे बड़े निजी बैंक “यस बैंक” (Yash Bank)  की माली हालत खराब हो चुकी है। तो वहीं
अडानी (Adani)  एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इसी “यस बैंक” की बैंक गारंटी ( Guarantee)  देकर छत्तीसगढ के बैलाडीला NMDC, में खुदाई का MDO हासिल किया है। दिवालिया होने की कगार पर पहुँचे यस बैंक ने 139 करोड़ की बैंक गारंटी दी है। अडानी ने बैलाडीला में MDO के जरिए वहां खनन का काम इसी बैंक गारंटी के एवज में हासिल किया है।  “यस बैंक” के पूर्व सीईओ राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनको रविवार को भोर 4 बजे गिरफ्तार किया गया।

कब किया था जमा

दरअसल अडानी (Adani) ने यह बैंक गारंटी 16 अक्टूबर 2018 को जमा किया था। NMDC और CMDC की जॉइंट NCL को सुरक्षा और बैंक गारंटी दी है। अडानी ने यस बैंक की बैंक गारंटी देकर बैलाडीला में खुदाई का एमडीओ हासिल किया था। 100 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और 39.45 करोड़ की SPV गारंटी दी गई थी।

बैंक के सह संस्थापक गिरफ्तार

वहीं यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार राणा कपूर को कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने शनिवार को वर्ली में राणा कपूर के समुंद्र महल वाले घर में अपनी जांच जारी रखी है। उनकी बेटियों के घर भी छापेमारी की गई है। अब यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) निवेश करेगा।

वन विभाग ने दिया NMDC को नोटिस

तो वहीं शनिवार को बैलाडिला की डिपोजिट नंबर 13 (Deposit No. 13)  खदान के आबंटन के लिए की गई ग्राम सभा की जांच रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग (Forest Department) ने भी एनएमडीसी (NMDC) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में वन विभाग ने एनएमडीसी (NMDC) को 7 दिन का समय देते हुए पूछा है कि क्यों न प्रदान की गई अनुमति को रद्द कर दिया जाए। वन विभाग ने 6 बिन्दुओं पर यह नोटिस जारी की है। ऐसे में देखना यही होगा कि वन विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close