Big Breaking: दिल्ली की नई CM आतिशी मार्लेना होंगी, केजरीवाल आज सौंपेंगे इस्तीफा
NEW DELHI. दिल्ली की सियासी गलियारों से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। आज यानी 17 सितंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इससे पहले सीएम आवास पर मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नए सीएम का एलान किया गया। आतिशी मार्लेना (Atishi) दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी। सीएम की रेस में आतिशी के सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और गोपाल राय जैसे कई नाम थे।
दिल्ली विधानसभा सत्र 26-27 सितंबर को बुलाया गया है। इस बात की पुष्टि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने की है। इससे दिल्ली के नए सीएम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह मंत्रिपरिषद में से कोई होगा या विधायकों में से, लेकिन हम आपको बता देंगे। जहां तक मैं अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह सुनीता केजरीवाल होंगी, उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। दिल्ली को मंगलवार को नया मुख्यमंत्री (Delhi New CM) ही नहीं, बल्कि कुछ नए मंत्री भी मिल सकते हैं। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के पूरे मंत्रिमंडल में बदलाव होने जा रहा है। मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव होना संभव है। ऐसे में नए विधायकों (Arvind Kejriwal Resignation LIVE) को मंत्रिमंडल में मौका दिया जा सकता है।
बता दें कि आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) का कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था। जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना। उन्होंने कहा है कि वह सीएम पर नहीं बैठेंगे। कुर्सी तब तक है जब तक लोग दोबारा नहीं मांगते लेकिन कुर्सी इन और अगले 5 सालों के लिए अरविंद केजरीवाल की है। चुनाव होने तक हममें से कोई कुर्सी पर बैठेगा, यह उसी तरह होगा जैसे भरत ने अनुपस्थिति में शासन किया था भगवान राम। आज विधायकों से चर्चा होगी और उसमें नाम तय हो सकता है।