छत्तीसगढ़
कलेपाल में आईईडी की चपेट में आने से एक जवान गंभीर रूप से घायल
दिनेश गुप्ता
आईईडी की चपेट में आने से जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके में जवान को गंभीर चोटें आयी है। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के कलेपाल में नक्सलियों के लगाये आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गश्त पर निकले सुरक्षाबल के जवान जब कलेपाल के जंगल से गुजर रहे थे तभी एक जवान नक्सलियों द्वारा पहले से लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया।