Advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरहादसा

ब्रेकिंग:सेन्ट्रल जेल के अंदर जानलेवा हमला,कभी चाकू, कभी ब्लेड, कभी खुनी वारदात के मामले, जेल प्रबंधन की सजगता पर उठा सवाल!

A question on the deadly attack inside the Central Jail, sometimes knife, sometimes blade, sometimes blooded incident, the awareness of the jail management raised questions

हिमांशु/रायपुर सेंट्रल जेल से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे के के श्रीवास्तव की फरारी में मदद करने वाले कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे पर जेल में जानलेवा हमला हो गया है। हमला जेल में ही बंद विचाराधीन कैदियों ने किया है ।

सूत्रों के अनुसार हमला करने के पीछे किसी कांग्रेसी नेता का ही हाथ बताया जा रहा है जो पूर्व में धोखाधड़ी के मामले में जेल काट चुका है। बता दे के श्रीवास्तव के ऊपर 400 करोड़ से ज्यादा के धोखाधड़ी का आरोप है । श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी समेत कई विभागों में टेंडर दिलाने के नाम से सैकड़ों करोड़ की ठगी की है

मामला उजागर होने के बाद वह फरार था, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है आशीष शिंदे ने केके श्रीवास्तव की छिपने और भागने में मदद की है। शिंदे के खाते में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन की भी पुष्टि हुई है।

शिंदे ठगी के आरोप में जेल में बंद है। हत्या के प्रयास के विचाराधीन कैदियों रोहित तांडी और चंदन सोनी ने शिंदे को कटर मारा है। शिंदे के गाल और हाथ में गंभीर चोट है। उसका गंभीर हालत में मेकाहारा में इलाज जारी है।

केके श्रीवास्तव तंत्र-मंत्र करने का भी दावा करता था किसने कई जगहों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर आश्रम में बना रखे हैं वह रूप है बीजेपी के नेता आरोप लगाते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तंत्र साधना और अन्य काम के लिए क श्रीवास्तव से लगातार संपर्क मेंरहते थे

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close