हादसा
कपड़ा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, कई मजदूर फंसे अंदर, आसपास के इलाके हुए सील..
पानीपत जिले में बुधवार दोपहर को एक कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अचानक फैक्ट्री में आग लगने के कारण कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर फंस गए हैं। सूचना के बाद मौके पर कई फायर बिग्रे़ड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर पुलिस टीम भी पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के सेक्टर 29 में स्थित आदर्श कपड़े की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। आसपास के लोगों के मुताबिक अंदर कई कर्मचारी फंसे हुए हैं। आग ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी अभी अंदर नहीं जा सके। आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को आसपास नहीं जाने दिया जा रहा।