राजनांदगांव से सामने आया पुलिस की बर्बरता का मामला, पिटाई के बाद अधमरे हालत में दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचा युवक,
छतीसगढ़ में पिछले दिनों हुए कवर्धा जिला के ग्राम लोहारडीह में पुलिस की बर्बरता और शासन की पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है, ऐसे में एक नया मामला सामने आ गया जो गृह मंत्री के प्रभारी जिला राजनांदगांव से संबंधित है।
बता दे कि राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना में भी पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है, जहा पीड़ित (राहुल चक्रधारी) निवासी रसमडा के साथ मारपीट की जाने की सूचना मिल रही है। आरोपी के परिजन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना का मामला है, जहा पीड़ित को इस कदर पिटा गया कि वह युवक पिछले कुछ घण्टे से बेहोशी के हालत में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। पीड़ित के सहयोगी ने बताया कि क्षेत्र में तैनात कैम्प के एक जवान ने घायल युवक, जिसे थाने में बेहोश होते तक पीटने के बाद थाने के बाहर भेज दिया गया था, जवान ने युवक के जेब से मोबाइल निकालकर परिजनों को सूचित किया, तब परिजनों ने बेहोश युवक को अपने साथ लेकर अंजोरा चौकी दुर्ग लाया गया, दुर्ग जिला अस्पताल में बेहोशी हालत में इलाज के लिए भर्ती करवाया। अब देखना यह है कि शासन, प्रशासन, इस मामले में जांचकर कराकर पीड़ित को उचित न्याय दिलाने के मामले में क्या कार्रवाई करेगी।
डिप्टी CM अरुण साव ने लांच किया “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का थीम सांग