RAIPUR. छत्तीसगढ़ सुकमा जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहा जादू-टोने के शक में हेड-कॉन्स्टेबल के पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया। इस घटना को लेकर बच्चों ने बताया कि हम डर से छिप गए थे, वही गांववाले ने उनकी आंखों के सामने ही माता-पिता, दादा-दादी और बुआ की हत्या की गई। परिवार के 5 लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मारा उनकी हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक मामला कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के पास इटकल गांव का बताया जा रहा है, वही 5 दिन पहले बलौदाबाजार में भी जादू टोना के शक में 4 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी। चारों के सिर को पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से कुचला गया था। मरने वालों में 2 बहनें, भाई और एक साल का एक बच्चा शामिल थे। 5 दिन में अब तक 9 लोगों का मर्डर हो चुका हैं।
पुलिस ने मृत परिवार का घर किया सील
पुलिस ने DRG जवान मौसम बुच्चा समेत परिवार के 5 लोगों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद मृत परिवार के घर को पुलिस ने सील कर दिया है। वहीं जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस ने अब तक 5 को गिरफ्तार किया
मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस अफसर भी यहां जुटे हुए हैं। अब तक पुलिस ने 5 ग्रामीणों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है, जबकि मृत जवान के बच्चों के मुताबिक हत्या में आधा से ज्यादा गांव शामिल था। साथ ही SP किरण चव्हाण ने बताया कि अंधविश्वास के चलते हत्या होने की बात कही है। मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों से पड़ोसियों से और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही इस पर विस्तार से जानकारी दे पाएंगे।