
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan border) से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। दरअसल, गलती से पाकिस्तान का 3 साल का बच्चा सीमा पार कर भारत आ गया था। जिसे बीएसएफ के जवानों ने वापस उनके मां-बाप को सौंप दिया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।
यह मामला फिरोजपुर सेक्टर का है। पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान से एक तीन साल का बच्चा अनजाने से सीमा पार भारत आ गया था जिसे बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तानी रेंजरों को सौंप दिया है। बीएसएफ का कहना था कि ये बच्चा गलती से भारत के बॉर्डर इलाके में घुस आया था। जांच के बाद बच्चे को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
बीएसएफ ने बताया कि 1 जुलाई को शाम करीब 7.15 बजे बीएसएफ जवानों को 3 साल का बच्चा बॉर्डर के पास घूमते मिला। पूछताछ की गई तो पता चला कि ये बच्चा पाकिस्तान का है और भारतीय बॉर्डर में घुस आया है। हालांकि, बच्चा ज्यादा कुछ नहीं बता रहा था। उसे बीएसएफ ने हिरासत में रख लिया और जानकारी जुटानी शुरू कर दी।
इस मामले में बीएसएफ अधिकारीयों का कहना था कि अनजाने में क्रॉसिंग होने का मामला था, इसलिए पाक रेंजर्स से संपर्क किया और करीब ढाई घंटे बाद यानी 9.45 बजे पाकिस्तानी बच्चे को सद्भावना और मानवीय आधार पर पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया। बीएसएफ का कहना था कि अनजाने में सीमा पार करने वालों के लिए हमेशा मानवीय रुख अपनाया जाता है।