कवर्धा मामले में साहू समाज की 14 सदस्यीय जांच टीम गठित, आज सभी जाएंगे लोहारीडीह
RAIPUR NEWS. कवर्धा मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब प्रदेश का साहू सामज आगे आया है। पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत की जांच के लिए साहू समाज ने टीम गठित की है। रविवार यानी 22 सितंबर को यह टीम प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में हुए मौत की जांच करेगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ मुलाकात कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य सुबह 7 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे लोहारीडीह गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करेंगे। 3 बजे जिला साहू समाज कवर्धा के सदस्यों के साथ मीटिंग है। इसके बाद 5 बजे कवर्धा में ही प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी।
बता दें कि प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। इसका असर मिलाजुला रहा। बता दें कि इस मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए कबीरधाम जिले के कलेक्टर-एसपी को हटा दिया था।
डिप्टी CM ने कहा- बंद पूरी तरह फेल, कांग्रेसी राजनीति कर रहे
इस मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस के बंद को पूरी तरह विफल बताया है। साव ने कहा कि घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत में शुमार है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति घोषित की है और अपनी इस प्रतिबद्धता के दृष्टिगत सरकार कठोर-से-कठोर फैसले लेने में संकोच नहीं कर रही है।
साव ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार की नाकामियों के चलते नकार दिया। कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में जंगलराज चल रहा था, सरेआम कानून-व्यवस्था का चीरहरण हो रहा था, तब कांग्रेसी खामोश बैठे रहे और सत्ता से उखाड़ फेंक दिए जाने के बाद अब कांग्रेसी राजनीति कर रहे हैं।