राजधानी में अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर, बड़ी सख्या में पुलिस बल रहा मौजूद

रायपुर:- प्रदेश के सभी नगर निगमो में नई शहर सरकार बने के बाद से निगम का एक्शन एक बार फिर से शुरू हो चुका है। पूरे प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तमाम नगर निगमो में जवाबी कार्यवाहियों की जा रही है,इसी क्रम में एक बार फिर से प्रदेश की राजधानी में रायपुर नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने के लिए पंडरी में कैनाल रोड पहुंचा, जहां लंबे समय से फुटकर व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे अपनी दुकान से अधिक जगह घेर कर यातायात को प्रभावित किया जा रहा था जिसके बाद रायपुर नगर निगम ने आज तमाम अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाया साथ ही इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा
लगातार फुटकर व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाकर यातायात को प्रभावित करने की शिकायतें नगर निगम को प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद आज रायपुर नगर निगम के तमाम अधिकारी अतिक्रमण को हटाने बुलडोजर लेकर कार्यवाही करने पंडरी पहुंचे साथ ही व्यापारियों को भी अतिक्रमण न करने की हिदायत भी अधिकारियों द्वारा दी गई साथ ही इस दौरान बड़ी संख्या में काउंटर और लोहे से बनी वस्तुओं को रायपुर नगर निगम द्वारा जप्त किया गया