कवर्धा घटना को लेकर सीएम ने गृहमंत्री के साथ अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये निर्देश..
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कवर्धा उपद्रव मामले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली. सीएम हाउस में आयोजित बैठक में कवर्धा की कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा सीएम ने की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी डी.एम. अवस्थी सहित कवर्धा के एसपी-कलेक्टर शामिल हुए.
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी. आईजी को निर्देश दिया है कि सच को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाए. चाहे कोई कितना भी रसूख वाला हो उसपर कार्रवाई होगी. हमारा प्रदेश शांति का टापू है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
वहीं कवर्धा से कांग्रेस विधायक और सूबे के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी मामले में चुप्पी तोड़ी. अकबर ने कहा कि पुलिस और प्रशासन वीडियोग्राफी के आधार पर गिरफ्तारी कर रही है. मामले में वीडियोग्राफी के बाहर के किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. अकबर ने कहा कि कवर्धा के लोग शांतिप्रिय है. अब जो भी गिरफ्तारी हो रही है उनके पते कवर्धा के बाहर के आ रहे हैं. मामले को लेकर जांच की जा रही है। ये पूरी घटना सुनियोजित की गई है..