प्रदेश में सरकार और सुरक्षा बलों के द्वारा लाल आतंक के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई का एक बार फिर से असर देखने को मिला। जहां 11 लाख के 6 माओवादियों सहित कुल 22 माओवादियों ने नक्सलवाद छोड़ मुख्य धारा में आने के लिए आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के स्वरूप में 25-25 हजार रुपए नगद राशि प्रदान की गई साथ ही अब समर्पण करने वाले नक्सलियों को नक्सल पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जाएगा
सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया बता दे वर्ष 2025 में अब तक कुल 107 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया है व 143 माओवादीयो को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार लिए वही अब तक कुल 82 माओवादीयो को अलग अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।