छत्तीसगढ़

अरनपुर में 111 बटालियन ने स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित

दिनेश गुप्ता

दन्तेवाड़ा : 111 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पिछले लगभग 10 सालों से दक्षिण बस्तर के अशांत कहे जाने वाले क्षेत्रों में ग्रामीणों को जहां एक ओर सुरक्षा प्रदान कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शैक्षणिक सुविधा बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्रामीणों को सामान वितरित करने हेतु बटालियन के अधिकारी अम्ब्रेश कुमार कमांडेंट 111 बटालियन के नेतृत्व में, कुमार मनीष 2 I/C, अरुण कुमार सज्जा 2 I/C (ऑप्स), डाँक्टर एम.शिवा कुमार, अंकित शुक्ला A/C, बिजय कुमार यादव A/C एवं जवानों द्वारा अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पटेलपारा, बंडिपारा, सरपंचपारा एवं धुर्वापारा, में गरीब जनता को सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन करके कौशल विकास एवं स्वच्छ अभियान संबंदित उपकरण, घरेलू रोजगार हेतु सिलाई मशीन, बार्बर टूल्स, मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी एवं कम्बल, इत्यादि सामानों को ग्राम सरपंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में वितरण किया गया

ग्रामीणों को चिकित्सा लाभ पहुँचाने के लिए मुफ्त दवा वितरण कैंप लगा कर मुफ्त में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच किया तथा दवाइयां भी बांटी गयी।

इस अवसर पर अम्ब्रेश कुमार कमांडेंट 111 बटालियन ने सभी को उद्यमी बना एवं स्वरोजगार प्रारम्भ करने की सलाह दी। साथ ही उन्हों ने यंहा भी बताया कि अरनपुर व समेली कैंप के पास एक-एक ईमारत बनाई जा रही हैं, इसके अंदर अनेक प्रकार के स्वरोजगार चलाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण के बाद इच्छुक लोगों को मशीनें एवं Raw material भी उपलब्द काराई जाएगी तथा स्थानीय लोगों से ही सामान बनवाए जाएंगे। उन सामानों को वे स्वयं स्थानीय बाजार में बेच सकते हैं या के. री. पु. बल भी उन्हें खरीद कर नगद पैसे देगी। इस प्रकार वे अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते ह

इस अवसर पर कमांडेंट 111 बटालियन ने उपस्थित सरपंच, गणमान्य व्यक्ति एवं लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्व के निर्वाहन करने के लिए संकल्पित हैं भविष्य में भी ग्रामीणों के लिए सुरक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

इस अवसर पर उपस्थित सरपंच ने धन्यवाद देते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सराहना की तथा आभार व्यक्त करते हुए आसपास के क्षेत्र के लोगों से शांति और भाईचारा बनाये रखने की अपील की तथा आसपास क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने 111 बटालियन के प्रयासों की काफी सराहना किया और 111 बटालियन के अधिकारियों तथा जवानों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close