
नेपाल में 6 लोगों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर का मलबा लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका-2 की सीमा पर बरामद किया गया है। इसमें 6 मैक्सिकन यात्री सवार थे, जिनमें से 5 के शव मिल चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था। हेलिकॉप्टर का सुबह कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया था। मनांग एयर कंपनी के हेलिकॉप्टर का कॉल साइन 9NMV था।
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर लम्जुरा पहाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हेलिकॉप्टर ने 10.10 पर उड़ान भरी थी। यहां लुक्ला एटीसी ने उसे काठमांडू एटीसी को हैंडओवर किया था, इसके बाद से ही हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था।
Advertisement