विश्व कप के लिए सिलेक्टर्स ने 18 खिलाड़ियों के नाम किये तय
बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिए सिलेक्टर्स ने 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं और इन्हें रोटेशन के आधार पर मौका दिया जाएगा।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से दो टी20 मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी 23 मार्च से आईपीएल में बिजी हो जाएंगे।
इंग्लैंड में 30 मई से विश्व कप होना है। प्रसाद ने कहा कि प्राथमिकता इन खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान देने की है और इसके चलते बीसीसीआई अब आईपीएल की फ्रेंचाइजियों से बात कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी खिलाड़ियों को रोटेट किया जाएगा और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से बात की जा रही है जिससे खिलाड़ी विश्व कप के पहले थक नहीं जाए।
बोर्ड के अधिकारी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को समझाने की कोशिश करेंगे कि देशहित में वे इस टी20 लीग के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान दे और उन्हें कुछ मैचों में आराम दे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ अन्य खिलाड़ी विश्व कप के लिए टीम इंडिया की दावेदारी में है|
उनके प्रदर्शन पर भी निगाह रखी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में जोरदार प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के लिए विश्व कप में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका रहेगा।
बीसीसीआई आईपीएल के दौरान अपने प्रमुख खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर फ्रेंचाइजी प्रबंधन से चर्चा तो कर रहा है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि करोड़ों रुपए खर्च कर रही टीमें इन खिलाड़ियों को कितना आराम दे पाएगी।