छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
जशपुर के जंगल में घूमते समय बच्चे के साथ कुएं में गिरी हथिनी, जानिए कैसे बचाया गया

जशपुर। जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल की एक हथिनी और उसके बच्चे गुरुवार देर रात कुएं में गिर गए, जिसे वन विभाग की टीम ने आज सुबह रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र के ग्राम बिलासपुर डुमरडाड में देर रात हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि हथिनी और उसके बच्चे कुएं में फंसे रहे है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अमला और पुलिस को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मादा हाथी और उसके बच्चे देर रात विचरण करते हुए गड्ढे में फंस गए थे। सूचना के बाद विभाग का पूरा अमला मौके पर पहुंचा हुआ था। आज सुबह जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल कर जंगल की तरफ छोड़ दिया गया। इसके बाद सभी राहत मिली।