
रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) के रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का स्वागत किया गया। विमानतल पर राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने उनका स्वागत किया।

विमान तल पर ये लोग भी रहे मौजूद :
इस दौरान महापौर एजाज ढेबर,मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम अवस्थी, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद एच आरिफ शेख सहित अन्य मौजूद रहे।
हेलीकॉप्टर से बिलासपुर हुए रवाना:
इसके उपरांत राष्ट्रपति वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति , गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें। इसके बाद वे बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगें और यहां से 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान (Indian Air Force aircraft,) से दिल्ली के लिए रवाना होंगें।