टेक्नोलॉजीबड़ी खबर
लॉन्च से एक दिन पहले सामने आई Vivo V20 की कीमत, 13 अक्टूबर पर भारत में देगा दस्तक

नई दिल्ली। Vivo V20 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 13 अक्टूबर यानि कल लॉन्च किया जाएगा। इसकी खुलासा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर पहले ही किया जा चुका है। साथ ही इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स की भी जानकारी सामने आ चुकी है। अगर आपको सेल्फी का शौक है तो स्मार्टफोन में दिए गए 44MP के फ्रंट कैमरे से आकर्षक सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। Vivo V20 के लॉन्च में एक ही दिन बाकी है और ऐसे में इसकी कीमत जुड़ा नया लीक सामने आया है।
Vivo V20 को लेकर टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि भारतीय बाजार में Vivo V20 की कीमत 24,990 रुपये होगी। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और इसके लिए यूजर्स को लॉन्च का इंतजार करना होगा।