
अबु धाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली इस मैच में सिर्फ एक रन ही बना सके। कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आईपीएल के 10वें मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को हराया। लीग के सबसे महंगे (17 करोड़) खिलाड़ी बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का इस सीजन में फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। कोहली अब तक 3 पारियों में सिर्फ 18 रन ही बना पाए हैं।
वहीं, दुबई में खेले गए इस मैच में छक्कों की बरसात हुई। पूरे मैच में कुल 26 छक्के लगे। इसमें 18 छक्के तो सिर्फ मुंबई के ईशान किशन (9), कीरोन पोलार्ड (5) और बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स (4) ने लगाए। बता दें सीजन के पहले मैच में विराट कोहली 14 रन बना पाए थे। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वे 1 रन ही बना पाए थे। पिछले मैच में रन नहीं बनाने में विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे, हालांकि उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।