
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इंडिया को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. यह सीरीज 17 नवंबर से होने वाली है. इसके साथ ही टीम इंडिया की टी-20 टीम में कई बदलाव होने की संभावना है. वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप खेला है उन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी.
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को अब एक नया कप्तान मिलने वाला है, दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कोचिंग राहुल द्रविड़ करने वाले हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज
17 नवंबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में 19 नवंबर को खेला जाने वाला है. इसके साथ-साथ तीसरा मैच ऐतिहासिक ईडन गॉर्डन कोलकाता में 21 नंवबर को खेला जाएगा.
टी-20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होना है.