मंदिर में बलि देने से भड़के ग्रामीण, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत… कार्रवाई की मांग

कांकेर। अजाक्स थाना क्षेत्र में एक गांव के देवी मंदिर में बकरे की बलि देने के बाद भड़के ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है। इसके चलते मंदिर का जल कुंड भी अशुद्ध हो गया है। वहीं ग्रामीणों को अनहोनी का डर भी सता रहा है। मामले में गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, ग्राम पंचायत माकड़ी सिंगराय में देवी मंदिर है। आरोप है कि यहां बंशीलाल यादव ने बकरे की बलि दी है। इसे लेकर गांव वालों ने बैठक बुलाई, लेकिन बंशीलाल यादव इसमें शामिल नहीं हुआ। इससे पूरा गांव नाराज है। घटना से लोगों में अनहोनी का डर भी है। बंशीलाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की।
ग्रामीणों का कहना है कि देवी पूरे गांव की है और हर कोई वहां पूजा-अर्चना करता है। इससे पहले कभी भी किसी ने वहां किसी जानवर या पक्षी की बली नहीं दी है। यह पहली बार हुआ है। गांव में जब भी कोई कार्यक्रम होता है, तो उसके लिए बनाए जाने वाले भोजन में वहां से थोड़ा पानी लाया जाता है। अब यह पानी भी दूषित हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया बंशीलाल यादव को दूसरे गांव से मवेशी चराने के लिए लेकर आए थे। उसे ग्रामीणों ने खाने कमाने के लिए कुछ जमीन भी दी थी। अब वह न तो बैल चराता है और न ही गांव के नियमों को मानता है। ग्रामीणों ने जो जमीन उसे दी है उसे भी बेच रहा है। उसके द्वारा किए गए कृत्य को देखते ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बंशीलाल यादव को दी गई जमीन वापस कराई जाए। उसे शासकीय जमीन घोषित किया जाए।