VIDEO : BJP सांसद जी की बेशर्मी, महिला विधायक के कंधो पर हाथों को सहलाते हुए जकड़ा, देखें वीडियों…

अलीगढ़ : अलीगढ़ में भाजपा सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी ही पार्टी की महिला विधायक के कंधे पर हाथ रखकर बात करते नजर आ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने भरे मंच पर अपनी बगल में बैठी शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक मुक्ता राजा के हाथ पर हाथ रखकर उनके हाथों को सहलाते हुए सांसद ने ठहाके भरी हसी के साथ अपने दोनों हाथों से महिला विधायक के दोनों हाथों को दबोचते हुए अपनी जकड़ में लेने की कोशिश की। मंच पर भाजपा सांसद की इस हरकत को देख महिला विधायक हक्का-बक्का रह गई। तो वहीं भाजपा संसद के द्वारा भरे मंच पर महिला विधायक के साथ की गई इस गंदी हरकत के बाद सर्व समाज को शर्मसार कर देने वाले भाजपा सांसद की बेशर्माई का वीडियो बहुत ही तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरेआम छेड़खानी करता अलीगढ़ का भाजपा सांसद सतीश गौतम असहज होती महिला BJP MLA मुक्ता राजा हैं।
Public Place पर ये हाल है फिर पीछे क्या क्या हो रहा होगा बीजेपी के अंदर।
बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ …..
के स्थान पर बेटी पटाओ यही RSS/BJP का संस्कार है। pic.twitter.com/KesHQb6zaG— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 29, 2023
25 सितंबर का है मामला : वीडियो 25 सितंबर का बताया जा रहा है. कोल विधायक अनिल पाराशर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम इलाके के श्रीराम बैंक्वेट हॉल में हुआ था. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी शामिल हुए थे. मंच पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती और भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य पूनम बजाज भी मौजूद थीं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह भी मौजूद थीं. मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा भी मौजूद थीं.
रमन सरकार के कद्दावर मंत्री रहे राजेश मूणत का क्या होगा? क्या कहती है पश्चिम विधानसभा की जनता?