
रायपुर। राज्य में हो रही आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में आयकर दफ्तर का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) को पुलिस ने काली मंदिर के पास बैरिकेड (barricades) लगाकर रोक दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां से पुलिस से झूमा-झटकी के बाद बैरिकेड को तोड़कर आयकर दफ्तर की ओर बढ़े। आयकर के दफ्तर का घेराव करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता वापस प्रदर्शन स्थल गांधी मैदान की ओर रवाना हो गए।
क्यों पड़ी इसकी जरूरत:
आयकर विभाग पिछले 3 दिनों से राज्य के नेताओं और नौकरशाहों के घरों और कार्यालयों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से रायपुर के गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित अन्य वक्ताओं के संबोधन के बाद तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने आयकर कार्यालय का घेराव किया।
सीएम गए दिल्ली:
आयकर विभाग की केंद्रीय टीम के छापे से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) शनिवार को दिल्ली (Delhi) गए हैं। वे वहां विधि विशेषज्ञों से राय लेंगे। उनकी पूरी कोशिश होगी कि कैसे इन छापों को अवैधानिक करार दिया जाए। इसके लिए तमाम विशेषज्ञों से उनका अप्वाइंटमेंट भी फिक्स हो चुका है।