
रायपुर। गुरुवार को नई दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC ) की बैठक हुई । इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी सदस्यों से बातचीत की। इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu)से भी बातचीत की । सोनिया गांधी ने गृहमंत्री को कोरोना महामारी के संकट से उबरने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताम्रध्वज साहू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना ( Corona) के नियंत्रण को लेकर किए जा रहे तमाम सरकारी प्रयासों की जानकारी दी । इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संतोष जताया।
अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में छत्तीसगढ़
प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6 मरीज इलाज करवा रहे 2 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ कर लिया गया है। बड़ी तादाद में लोग self Quarantine हो चुके हैं । राज्य शासन हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर रखे हुए हैं जिसे जहां भी मदद की जरूरत होती है तत्काल पहुंचाया जा रहा है।