
रायपुर: अपने प्यार का इज़हार करने का मौसम आने वाला है। फरवरी का महीना आते ही, प्रेमी जोड़ों में रौनक देखने को मिलती है। हर युवा अपने प्यार का इज़हार करने के लिए नए नए तरीकों का सहारा लेता है. और अपने इस दिन को खास बनाने के बारे में विचार करता है। महीने के इस खास और रोमांटिक हफ्ते यानी वेलेंटाइन वीक(Valentine’s Week) का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है, लोग अपने स्पेशल पार्टनर को विश करने के लिए उत्साहित रहते हैं।
प्रपोज डे या इज़हार वाला दिन जो की प्रेमी, प्रेमिका, आशिक़ो के लिए यह एक स्पेशल त्यौहार के जैसा होता हैं। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता हैं, क्योंकि यह वही दिन है, जब वो अपने दिल की बात अपने प्रेमीको बता सकते हैं, और उसके बाद यदि वो दोनों प्रस्ताव को एक्सेप्ट कर लेते है, तो एक सच्चे प्रेमी प्रेमिका बन जाते हैं, इस तरह दो प्यार करने वाले एक हो जाते हैं।
दोस्तों, जैसा की नाम से ही पता चलता है, प्रपोज डे(propose day) “जैसा नाम वैसा ही काम”। इस दिन हम अपने प्यार करने वाले के सामने अपने प्यार का प्रस्ताव रखते है, यदि आप किसी को प्यार करते है, और अपने प्यार को इस बात का अहसास दिलाना चाहते है, तो यह दिन आपके लिए ही है।
यही वो दिन है, जब आप अपने दिल की बात को उस शख्स से बेझिझक कहें, जिसे आप अपना दोस्त, साथी या हमसफर बनाना चाहते हैं। इसलिए इस दिन को प्रपोज डे (Happy Propose Day) कहा जाता है। इस मौके पर गर्लफ़्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को, बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ़्रेंड को प्रपोज करने के लिए कई तरीके ढ़ूंढ़ते हैं।
आईये, हम आपको प्रपोज डे के महत्वों के बारे में बताते है.
हो सकता है, आपने रोज डे पर एक रोज अपने चाहने वाले को गिफ्ट किया हो, लेकिन अब समय है, अपने प्यार का इज़हार करने का, और उनको यह बताने का, की आप उनसे कितना प्यार करने हो साथ ही उनसे जिंदगी भर के साथ की आशा करते हो।
देखा जाये तो इस दिन का अपना ही एक विशेष महत्व है, क्योंकि जब तक आप अपने प्रेमी प्रेमिका को यह नही बताएँगे कि आप उनसे कितना प्यार करते हो, तो उन्हें कैसे पता चलेगा, कि आप उनसे प्यार करते है। कई बार ऐसा होता है की, दोनों ही एक दूसरे को प्यार करते है, लेकिन इस कशमकश में की कहीं वो मना न कर दे, हम अपने प्यार का इज़हार ही नही करते। जिसके कारण बाद में हम पछताते है।