दिनेश गुप्ता, गीदम। नगर से लगे एजुकेशन सिटी जावंगा में शाम को एक दर्दनाक दुर्घटना घटित हो गयी। जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बोमडा राम कवासी के यहां कार्यरत दो कर्मी चन्द्रशेखर सोढ़ी पिता कमलू सोढ़ी उम्र 19 वर्ष निवासी ढोलेपारा जावंगा गीदम व छोटेलाल पिता स्व. आयतु निवासी स्कूलपारा गुमड़ा गीदम की ट्रैक्टर धुलाई के दौरान हुये जबरदस्त विस्फोटक के कारण मौके पर ही मौत हो गयी है।
बताया जाता है कि दिन भर कार्य करने के बाद महेंद्रा कंपनी का अर्जुन ट्रैक्टर जब शाम को वापस लौटा तो दोनों कार्यरत कर्मियों ने ट्रैक्टर की धुलाई के लिये जैसे ही ट्रैक्टर के पाहिये में पानी डाला उसी समय जबरदस्त विस्फोट हो गया और उस विस्फोट की चपेट में आने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे की वजह
महेन्द्रा कंपनी के अर्जुन ट्रैक्टर के पहियों में हवा की जगह पानी डाला जाता है और शाम को भी दोनों कर्मी ट्रैक्टर के पहियों में पानी डाल रहे थे, और उन्हें कितना पानी डालना है इस बात की सही जानकारी के आभाव में उन्होंने ज्यादा पानी डाल दिया होगा जिससे ट्रैक्टर के पहियों में मौजूद पहले से गर्म पानी व बाद में डाला गया ठंडा पानी भी हादसे की वजह बताया जा रहा है।
और आशंका जतायी जा रही है कि गर्मी का मौसम है और दिन भर कार्य करने के कारण ट्रैक्टर के पाहिये अत्यधिक गर्म हो गये होंगे और जब उनकी धुलाई के लिये पानी डाला गया तब ठंड और गर्म के कारण अत्यधिक दवाब निर्मित हो गया होगा जिसके कारण यह विस्फोट हुआ होगा और अज्ञानतावश जिसकी चपेट में धुलाई कर रहे दोनों कर्मी आ गये होंगे। पुलिस मामले की छानबीन ने जुट गयी है।
थाना क्षेत्र गीदम का मामला। इस दर्दनाक घटना के बाद आसपास के इलाके में मातमपसर गया है, गुमड़ा और जावंगा दोनों गांव लगे हुये है। और इस प्रकार की घटना आसपास के इलाके में पहली बार घटित हुई है।