
कवर्धा। कवर्धा जिले में झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त झड़प हो गया है। जिसमें सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर युवक उतरे और एक दूसरे को पीटते नजर आए इस बीच पत्थरबाजी भी हुई. विवाद की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। जहां प्रशासन ने शांति को कायम करने के लिए तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद शहर के वार्ड नंबर 27 के लोहारा नाका चौक इलाके में झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ। चौक पर रविवार की दोपहर कुछ युवकों ने अपना धार्मिक झंडा चौराहे पर लगा दिया। इसी बात को लेकर दो गुटों के युवक आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में करीब दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।
यह विवाद इतना बढ़ गया की भीड़ ने सड़क पर भी तोड़ फोड़ की। जिसे आस-पास के लोगों ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया। वहीं इस बढ़ते विवाद पर काबू पाने के लिए जिला पुलिस बल के लगभग 500 जवानों की तैनाती कर दी गई है. और इलाके में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.