क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

राजस्थान में बारातियों से भरी बस नदी में गिरी 24 लोगों की मौत

मेज नदी के पुल पर बस चालक ने खोया नियंत्रण 6 लोग जिंदा बचे


बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर बुधवार को बारातियों (Processioners)  से भरी एक बस मेज नदी ( river) में जा गिरी। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। राजस्थान पुलिस प्रशासन के लोग जिंदगियों को बचाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। राजस्थान के सरकार के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

कैसे हुआ ये हादसा:

शुरुआती सूचना के मुताबिक, बारात कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। इसमें 30 लोग सवार थे। घटना हाईवे के पापड़ी गांव में हुई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। मेज नदी के पुल पर बस का नियंत्रण वाहन से हट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी। ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। मरने वालों में अधिकांंश पुरुष बताए जा रहे हैं।

सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर मांगी मदद:

जानकारी के अनुसार बारात कोटा से मायरा जा रही थी। वहीं इस हादसे (accident) पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है।हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया कि प्रदेश के बूंदी जिले की मेज नदी के पुल से बारात की एक बस नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु हो जाने के दुःखद समाचार प्राप्त हो रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री (chief minister) अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार (government of rajasthan) और एसडीआरएफ (sdrf,)  टीम से त्वरित मदद करने की अपील करता हूं। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। भारी भीड़ (flock) के चलते नदी के किनारे कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पुलिस (police) और प्रशासन (administration) के लोग राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close