प्रोटोकॉल उल्लंघन से नाराज हुए विधायक संदीप साहू, शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम बीच में छोड़ा

बलौदाबाजार : कसडोल विकासखंड में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम उस वक्त विवाद का केंद्र बन गया जब कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने प्रोटोकॉल का पालन न होने पर नाराज होकर कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया।
यह आयोजन सीएमसी विद्यालय, कसडोल में किया गया था, जहां विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत समारोह से हुई, जिसमें अधिकारियों ने पूर्व सांसद प्रतिनिधि का सम्मान विधायक के हाथों करवा दिया।
जैसे ही विधायक साहू को इसका अहसास हुआ, उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और मंच से उतरते हुए कार्यक्रम छोड़ दिया। उनके जाने के बाद अधिकारियों की स्थिति असहज हो गई और वे स्पष्ट जवाब तक नहीं दे सके कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन कैसे हो गया। इस घटना से एक बार फिर सरकारी आयोजनों में प्रोटोकॉल के पालन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।