राजधानी के नरैय्या तालाब में चलेगी टॉय-ट्रेन, बुढ़ातालाब में बनेगा फूड कोर्ट, वाकिंग और स्पोर्ट्स की होगी सुविधाएं
RAIPUR. राजधानी रायपुर के नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के MD अबिनाश मिश्रा ने रायपुर के बूढ़ा तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट से जुड़े कामों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दशहरा से पहले बूढ़ा तालाब में फूड कोर्ट बनाने के लिए निर्देश दिए।
इस ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब में लोगों को फूड कोर्ट के साथ जिमनास्टिक जॉगिंग और वॉकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। इसके अलावा लोग यहां पर स्पोर्ट्स एडवेंचर भी कर लेंगे। उन्होंने यहां पर बिजली, पानी और लाइट जैसे बेसिक सुविधाओं को जल्द ही बेहतर करने के लिए कहा है। जिससे रायपुर के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
नरैय्या तालाब में चलेगी टॉय ट्रेन
रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित नरैय्या तालाब क्षेत्र में नगर निगम बच्चों के लिए टॉय ट्रेन चलाने वाला है। इसके लिए निगम आयुक्त ने निर्देश दिए है। इसके अलावा यहां पर बटरफ्लाई पार्क और वेंडिंग जोन का निर्माण भी जल्द पूरा करने के लिए कहा है। नगर निगम इस तालाब को भी तेलीबांधा और कटोरा तालाब की तरह विकसित कर रहा है।