छत्तीसगढ़
सूरजपुर में बनाये गए तीन ऑक्सीजन प्लांट, अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड में भी की गई बढ़ोतरी..
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटा

सूरजपुर- सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है. जहा जिले के छह ब्लॉकों में अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड में बढ़ोतरी कर रहे है,वही जिले में अब तीन ऑक्सीजन प्लांट भी बनाए गए है.
जहा जिले के कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण में वृद्धि नही है. फिर भी तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है, वही लोगो से अब भी वैक्सीनशन कराने और कोविड नियमों के पालन की अपील करते नजर आए.