यूरिक एसिड बढ़ने से शरीर में होती हैं ये बीमारियां, खाने की इन चीजों से बना लें दूरी

यूरिक एसिड की बीमारी आज के समय में बड़ी कॉमन हो गई है, खराब लाइफस्टाइल, खराब खान पान, पानी का कम सेवन और कैलोरी से भरपूर खाने का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। यूरिक एसिड शरीर में एक गंदगी की तरह जमा हो जाता है।
शरीर के खून में अगर यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाए तो उससे जोड़ों की दिक्कत, किडनी की बीमारी, दिल के दौरे जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि यूरिक एसिड शरीर में क्रिस्टल का रूप ले लेता है और धीरे धीरे जोड़ों के आसपास जमा होने लगता है। जिसके कारण जोड़ों में दर्द की समस्या होने लगती है।
शरीर में हाई यूरिक एसिड के ये हैं कारण
रात में ज्यादा खा लेना
खराब लाइफस्टाइल
पानी का कम सेवन
ठीक समय पर न खाना और न सोना
ज्यादा नॉन वेज खाना
स्ट्रेस
यूरिक एसिड से होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स
गाउट
गाउट गठिया का एक रूप है। इस स्थिति में शरीर के जोड़ों में दर्द होने लगता है क्योंकि यूरिक एसिड जोड़ों और टिश्यूज में बनता है और सूजन-दर्द पैदा होता है। गाउट आमतौर पर पैर के अंगूठे के जोड़, टखने और घुटनों के जोड़ को प्रभावित करता है।
किडनी की समस्या
किडनी, यूरिक एसिड के साथ-साथ ब्लड से अन्य अपशिष्ट पदार्थों को भी फिल्टर करती है। किडनी डिसीज किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं और उन्हें काम करने से रोकती है। इससे यूरिक एसिड ब्लड में जमा होने लगता है।
हाइ यूरिक एसिड इन फूड्स का न करें सेवन
गोल्डन किशमिश
किशमिश अंगूर से बनती है जिसमें प्यूरीन होता है। प्यूरीन के सेवन करने से गाउट (अर्थराइटिस) की समस्या और भी बढ़ सकती है और यह खून में यूरिक एसिड की मात्रा को भी बढ़ाता है। गाउट से पीड़ित लोगों को सूखे मेवों से पूरी तरह बचना चाहिए।
इमली का रस
इमली के रस के और भी लाभ हैं, लेकिन गाउट से पीड़ित लोगों को इसे नहीं लेना चाहिए। फ्रक्टोज का ज्यादा होना यूरिक एसिड के लिए खराब है, जिसके परिणाम अच्छे नहीं होते हैं।
सेब
सेब भी प्राकृतिक फ्रक्टोज का एक रूप है। सेब को बहुत अधिक खाना अर्थराइटिस की स्थिति को और भी खराब कर सकता है।
खजूर
खजूर कम प्यूरीन वाला फल होता है, लेकिन इसमें फ्रक्टोज की मात्रा ज्यादा होती है। खजूर को खाना भी सही नहीं है क्योंकि वे आपके खून में फ्रक्टोज की मात्रा बढ़ा सकते हैं जो खतरे का संकेत है।
चीकू
यह भी एक फ्रक्टोज माना जाता है। इसलिए, यूरिक एसिड को कम करने के लिए चीकू से बचना चाहिए।