Advertisement
छत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़दुर्गयुथ अड्डारायपुरलाइफ स्टाइल

बोर्ड परीक्षा है या मज़ाक, अंग्रेजी प्रश्न पत्र में 250 स्पेलिंग मिस्टेक,अब कार्रवाई किस पर???

There is a board exam or a joke, 250 spelling mistake in the English question paper, now action ???

डेस्क/बोर्ड पैटर्न पर ली जा रही आठवीं की वार्षिक परीक्षा बुधवार को दुर्ग जिले में मजाक बन गई। बुधवार को अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में 250 से अधिक स्पेलिंग मिस्टेक देखकर पर्चा देने पहुंचे बच्चों के होश उड़ गए। प्रश्न पत्र में कहीं अक्षर गायब थे, तो कहीं स्पेलिंग में गड़बड़ी। परीक्षार्थियों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर प्रश्न कैसे हल करें। वे बेहद तनाव में आ गए। जैसे ही इसकी भनक शिक्षकों को लगी, तो शिक्षा विभाग में भूचाल आ गया। किसी तरह पर्चो की सॉफ्ट कॉपी स्कूलों में भेजकर प्रश्नपत्रों को ठीक करवाया गया। बच्चों को परीक्षा देने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया।

जिला स्तर के अधिकारियो के मत्थे चढी गलतियां….

दरअसल यह प्रश्न पत्र जिला स्तर पर प्रकाशित किया गया था। इस वजह से सारी जिम्मेदारियां जिला स्तर के अधिकारियों के मत्थे ‘चढ़ गई। गलतियां सुधारने अधिकारी हरकत में आए और सभी परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र की एक सॉफ्ट कॉपी भेज कर गलतियां सुधारी गई। इस बार पांचवीं-आठवीं के प्रश्न पत्र पेटी में बंद कर थाने में रखवाया गया था। शिक्षकों का कहना है कि यदि इस प्रकार की गलती उनके स्तर पर होती तो अब तक जांच कमेटी बैठ जाती। कार्रवाई भी शुरू हो जाती। कई शिक्षकों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

दुर्ग ब्लॉक के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मुताबिक आठवीं अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में व्यापक पैमाने पर गलतियां थी। संज्ञान में आते ही जिला कार्यालय को सूचित किया गया। उच्च अधिकारी के दिशा निर्देश के बाद परीक्षा केंद्रों में ही प्रश्न पत्र की त्रुटियां सुधारी गई। जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक त्रुटि सुधार के बाद परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान नहीं हुआ!

बह्रहाल अब देखना यह होगा. की बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लापरवाही पर शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है, या ऐसे हीं मामूली गक्ति समझ नजर अंदाज कर लेंगे!

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close