साल 2024 क्रिकेट जगत के लिए जहां रोमांचक रहा वही एक तरह से विदाई का साल भी साबित हुआ, जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों कई गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी। वही कई ने खेल को अलविदा कह दिया. रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों ने क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट से संन्यास लिया. इन खिलाड़ियों ने अपनी शानदार पारियों और यादगार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है.
इन क्रिक्रेटर ने छोड़ी छाप
इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से कहर बरपा रहे हैं। इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइए, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।
कांग्रेस में JCCI और बागी नेताओं की वापसी पर डिप्टी CM अरुण साव का बड़ा बयान