राजधानी रायपुर के लाभंडी इलाके में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले को पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो सगे भाई सुदीप और सागर, साथ ही उनकी मां सुषमा को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल सारा मामला 22 दिसंबर की दरमियानी रात का है, जब दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की गई थी, जिसके बाद चोरी की FIR तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद तुरंत तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद इस मामले में मन्दिर में ही काम कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और उनके पास से चोरी किए गए सभी समान को जप्त कर लिया गया हैं। पुलिस के मुताबिक चोरी के सामान की कुल कीमत 15 लाख बताई जा रही है। चोरी के मामले में जल्दी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तेलीबांधा थाना पुलिस की टीम को 10000 रुपए का रिवॉर्ड भी दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के इतने हजार श्रमवीरों को मिले 48 करोड़ 82 लाख रूपए !