पुलवामा हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारवालों ने स्वागत किया है। सोमवार की देर रात सीमा पार छुपे बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ भारतीय वायु सेना ने बड़ी कार्रवाई की।
भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। उन्होंने साथ ही बताया कि इस हमले में करीब 200-300 आतंकियों की मौत हो गई है।
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई का शहीद के परिवारवालों ने स्वागत किया है। पुलवामा हमले में शहीद हुए तारेगना के संजय कुमार सिन्हा के परिवारवालों ने बताया कि शहीद बेटे के श्राद्ध से पहले ये कार्रवाई हुई है। सेना की कार्रवाई की जानकारी हमें सुबह टीवी से मिली जो काफी सुकून दायक थी।
संजय के भतीजे ने बताया कि एयर स्ट्राइक हमारे जख्मों को भरने वाला मरहम है। भारत की इस कार्रवाई से पीओके में एक मैसेज दिया गया कि आपको कोई चांस नहीं दिया जाएगा। खुद ठिकाना हटाइये नहीं तो हम उड़ा देंगे।
उन्होंने बताया कि हमें भरोसा है कि 42 जवानों के बदले मोदी जी 420 आतंकियों का शव भारत के लोगों को देंगे। हमें अपने बेटे, भाई की शहादत पर गर्व लेकिन ऐसी कार्रवाई से जितने भी जवान हैं उनका मनोबल बढ़ेंगा। हमें पीएम से आश्वासन चाहिए कि एक भी आतंकी नहीं बचेगा।