छत्तीसगढ़ में आज यानी सोमवार 30 दिसंबर को साय कैबिनेट की इस साल की आखिरी बैठक शुरू हो गयी है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं, कैबिनेट बैठक में विकास और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अहम निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही सीएम साय अपने मंत्रियों के साथ कई अहम मुद्दों और भावी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
छत्तीसगढ़ में साल 2025 के नगरीय निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। माना जा रहा है कि इन चुनावों को लेकर तारीखों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक होनी है।
बता दें कि, इस महीने सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। 11 दिसंबर को आयोजित हुई बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी। इस बैठक में रायपुर ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदने पर 50 फीसदी लाइफ टाइम रोड टैक्स पर छूट देने का फैसला किया गया था।