बस्तर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन,5 हजार से अधिक जवान दे रहे हैं ऑपरेशन को अंजाम

प्रविंस मनहर/रायपुर – देश के साथ बस्तर से मार्च 2026 तक नक्सलवाद को ख़त्म करने का लक्ष्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों बस्तर में किया था जिसके बाद लगातार नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में सुरक्षबलों के द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है बताया जा रहा हैं की पिछले 40 घंटो से तीन राज्यों छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों ने टॉप नक्सली लीडर हिड़मा, देवा, विकास समेत बड़े कैडर के नक्सलियों को घेर रखा है.लगातार चल रही पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली मारे जाने की खबर हैं। यह ऑपरेशन अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा हैं सूत्रों की माने तो 300 से अधिक नक्सली मौजूद हैं। जिसमे टॉप नक्सलियों के शामिल होने की खबर हैं।