बड़ी खबर
आसमान से दिखी अयोध्या की भव्य सुंदरता, पीएम मोदी के चॉपर से लिया गया एरियल व्यू

उत्तर प्रदेश। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम की नगरी को सजाया गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी भी अयोध्या पहुंच गए हैं और इसी बीच उनके चॉपर से अयोध्या के एरियल व्यू को शेयर किया गया है। पीएम मोदी ऑफिस ने इस एरियल वीडियो को शेयर किया है।
पीएम मोदी के कार्यालय के बयान के मुताबिक, “ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्टा समारोह में मुख्य आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदाय के गुरु शामिल होंगे। समारोह में विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे।“
पीएम मोदी ने साझा किया राम मंदिर परिसर का एरियल व्यू
पढ़ें लाइव अपडेट:- https://t.co/bnJwrY1CNQ#PMModi #RamMandirAyodhya #RamlalaPranPratishtha pic.twitter.com/ColqoyMC1l
— NDTV India (@ndtvindia) January 22, 2024
Advertisement