
सूरजपुर- सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में पूर्व सरपंच को हाथी ने कुचल कर मार डाला. जहा ग्रामीणो में दहशत का आलम है. वहीं, वन अमला जांच में जुटा हुआ है. दरअसल, ग्राम पंचायत टुकुडांड के पूर्व सरपंच धनाराम किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को मसगा सोनपुर गए हुए थे.
जहा बीती रात 9 बजे सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर टुकुडांड अपने नेनौ कार मे वापस आ रहे थे, तभी मसगा जंगल में अचानक हाथी सामने आ गया. जिसको देखकर ड्राइवर अलग दिशा में भागने लगा और पूर्व सरपंच ने जंगल की ओर भाग कर जान बचाने की कोशिश किया, लेकिन पीछे खड़े हाथी ने दौड़ाकर पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया.
वहीं, ड्राइवर ने भागकर इसकी सूचना गांव में दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच के शव को उठाकर गांव ले आए. वही आज वन अमला मौके पर पहुँच परिजनों को मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया में जुटा है.फिलहाल क्षेत्र में फिर एक बार हाथियों की मौजूदगी से दहशत का बना हुआ है..