मोदी मंत्री मंडल की पहली तश्वीर आयी सामने, PM मोदी ने शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ की बैठक, वीडियो में देखिए किस किस को मिली जगह
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी ने अपनी नई टीम के साथ बैठक की। मीटिंग की पहली तस्वीर भी सामने आई गई है। बिहार से पूर्व सीएम समेत बिहार से 6 सांसद मंत्री बन सकते हैं। पीएम मोदी के साथ मीटिंग में ललन सिंह और मांझी साथ बैठे दिखे।
गया के सांसद और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मुंगेर सांसद ललन सिंह, हाजीपुर सांसद चिराग पासवान, बीजेपी के गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय पीएम आवास में आयोजित टी पार्टी में पहुंचे । इन सभी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटाखा जलाकर जश्न मनाया।
जीतन राम मांझी को अमित शाह के आवास जाने के दौरान मीडिया ने घेर लिया। कार में बैठने से पहले उन्होंने मीडिया से हटने को कहा, लेकिन जब वो नहीं हटे तो मांझी ने कहा कि ये मारपीट के बाद ही हटेंगे।
वहीं रामनाथ ठाकुर ने बताया कि उन्हें जेपी नड्डा का फोन आया था। उसके बाद आमंत्रण पत्र आया। मीडिया वालों ने जब पूछा कि आमंत्रण पत्र में क्या लिखा है तो उन्होंने कहा अंग्रेजी में है। सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में जदयू दफ्तर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
वीडियो में देखिए किस किस को मिली जगह
UG NEET 2024 के रिज़ल्ट में गड़बड़ी, 720 में 720 अंक मिलने पर उठे सवाल…